जयपुर: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड मामले में जयपुर शहर में चलने वाली लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद है. बसों को नजदीकी थानों पर खड़ी करने सहित संबंधित डिपो में लाने के लिए चालक-परिचालकों को डिपो मैनजर के मौखिक निर्देश दिए गए है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर जयपुर बंद का आह्वान किया गया है. सर्व समाज की ओर से भी जयपुर बंद का आह्वान किया गया. महिपाल सिंह मकराना भी खातीपुरा पहुंचे. खातीपुरा चौराहे पर टायर जला प्रदर्शन किया गया. विरोध में खातीपुरा चौराहे से रैली निकाली जा रही है. समर्थक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. पूरे राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर राजस्थान बंद का आह्वान किया गया. बूंदी भी आज बंद है. कई संगठनों और समाजों ने भी समर्थन दिया. गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर राजपूत समाज सहित अन्य समाज में भी आक्रोश देखा जा रहा है.
आपको बता दें कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस द्वारा हरियाणा से दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है. जिनका नाम रोहित राठौड़, नितिन फौजी बताया जा रहा है. रोहित राठौड़ जयपुर के झोटवाड़ा निवासी है जोकी मूलतः मकराना के जूसरिया गांव का निवासी है तो वहीं दूसरा नितिन फौजी महेंद्रगढ़ निवासी है. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने स्पष्ट करते हुए कहा कि आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, हालांकि दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश करेगी.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर के श्याम नगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मंगलवार दिनदहाड़े तीन बदमाश घर पर आए और करीब 10 मिनट तक गोगामेड़ी से बातचीत की और फिर बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले. जिसके बाद गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद रहे उनका निजी सुरक्षाकर्मी व एक अन्य साथी भी घायल हो गया.
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर पर तीन लोग बाहर से मिलने आए थे. सिक्योरिटी से अनुमति मिलने के बाद तीनों अंदर गए. जहां उन्होंने गोगामेड़ी से दस मिनट बातचीत की और फिर फायरिंग कर दी. हमले के समय उनके पास सिक्योरिटी गार्ड खड़ा था, उसे भी गोली लगी. जोकी इस समय आईसीयू में है. क्रॉस फायर में एक हमलावर की भी मौत हो गई. जिसका नाम नवीन सिंह शेखावत है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बदमाश
सुखदेव सिंह जिस कमरे में बैठे थे, वहां का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि हमलावर गोगामेड़ी के ठीक सामने बैठकर बातचीत कर रहे है. उस समय वहां चार लोग और भी मौजूद हैं. दो हमलावरों ने बंदूकें निकाली और फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें गोगामेड़ी की मौत हो गई.
लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी
तो वहीं इस हत्या के कुछ समय के बाद सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो गई. जिसमें लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कि हत्या की जिम्मेदारी ली है.