नई दिल्लीः डिजिटल अरेस्ट करने वाली गैंग पर कंबोडिया में बड़ा एक्शन हुआ है. कंबोडिया में ऑनलाइन स्कैम और डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. कंबोडिया में बीते 15 दिनों में साइबर ठगी के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के तहत 105 भारतीयों समेत 3,075 आरोपी गिरफ्तार किए.
भारत सरकार की मांग पर कंबोडिया सरकार ने की कार्रवाई की. पकड़े गए लोगों से लैपटॉप, मोबाइल, ड्रग्स, फर्जी वर्दी और हथियार बरामद किए है. भारत सरकार अब पकड़े गए भारतीयों की वापसी की तैयारी में है. गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को गुप्त सूचना मिली थी कि कंबोडिया से भारत में डिजिटल अरेस्ट का खेल चल रहा है. जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.