Uttarakhand Tunnel Accident: उत्तरकाशी टनल में कैमरे की पहुंच, पहला वीडियो आया सामने, सभी 41 मजदूर सुरक्षित

Uttarakhand Tunnel Accident: उत्तरकाशी टनल में कैमरे की पहुंच, पहला वीडियो आया सामने, सभी 41 मजदूर सुरक्षित

उत्तराखंड़ः उत्तरकाशी टनल में 10 दिन से फंसे मजदूरों को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. सुरंग में फंसे 41 मजदूरों का पहला फुटेज सामने आया है. इस दौरान कैमरे से टनल के भीतर फंसे हुए सभी 41 मजदूर दिखाई दिए. सभी सुरक्षित हैं. जिसने 10 दिन से जारी ऑपरेशन में उम्मीद बांधने का काम किया है. 

टनल में 6 इंच चौड़ी नई पाइपलाइन के जरिए एंडोस्कोपिक कैमरा अंदर भेजा गया. इसके जरिए मजदूरों से बातचीत हुई. उनका हालचाल जाना. मजदूरों की गिनती की गई. फिलहाल, सभी मजदूर सुरक्षित हैं. सभी खुश और हंसते नजर आए. 

सीएम धामी ने दी जानकारीः
कैमरे के सुरंग में भेजे जाने को लेकर सीएम धामी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा 'सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है. सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने हेतु पूरी ताक़त के साथ प्रयासरत हैं. 

राहत दल लगातार कर रहे प्रयासः
जिंदगी की जंग लड़े रहे मजदूरों के लिए भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, एनएचआईडीसीएल, उत्तराखंड पुलिस, एसजेवीएनएल, आरवीएनएल, लार्सन एंड टूब्रो, टीएचडीसी, आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन, ओएनजीसी, आईटीबीपी, राज्य लोनिवि, डीआरडीओ, परिवहन मंत्रालय, होमगार्ड्स आदि लगातार राहत बचाव कार्य में लगे हुए है. 

बता दें कि सोमवार को मजदूरों की स्थिति देखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन अंदर धूल अधिक होने के कारण तस्वीरें साफ नहीं आ पाईं. इसके बाद दिल्ली से एंडोस्कोपिक कैमरे मंगाए गए थे जिन्हें पाइप से भीतर पहुंचाया गया. इस दौरान कैमरे से टनल के भीतर फंसे हुए सभी 41 मजदूर दिखाई दिए. सभी सुरक्षित हैं.