जयपुरः लोकसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों ने राजस्थान में हारे हुए नेताओं को टिकट के तोहफे से सहारा दिया है. कांग्रेस ने जहां 2013 के विधानसभा चुनाव में हारने वाले छह नेताओं को लोकसभा के मैदान में उतारा है, तो भाजपा ने भी तीन ऐसे नेताओं को सांसदी का टिकट दिया है, जो विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाए थे. दोनों दलों ने तो इन नेताओं को सहारा दे दिया, लेकिन क्या जनता भी इनकी नैया पार लगाएगी ? देखिए यह रिपोर्ट
राजस्थान में लोकसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है और दोनों ही दलों ने अपने योद्धा मैदान में उतार दिए है, लेकिन इनमें से कई योद्धा ऐसे है, जो विधानसभा चुनाव में जनता की अदालत में हार गए. इसके बावजूद चाहे भाजपा हो या कांग्रेस विधानसभा चुनाव में हारने वाले को लोकसभा का टिकट थमा दिया है.
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में हारे 6 नेताओं को टिकट दिए
जयपुर शहर से प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया
सिविल लाइन्स से 28329 वोटों से चुनाव हारे थे प्रताप सिंह
बीकानेर से गोविंद राम मेघवाल को चुनाव में उतारा कांग्रेस ने
खाजूवाला से 17334 वोट से विधानसभा चुनाव हारे थे गोविंद राम
राजसमंद से सुदर्शन रावत पर दांव खेला है कांग्रेस पार्टी ने
भीम विधानसभा क्षेत्र से 31768 वोट से शिकस्त मिली थी रावत को
भरतपुर से संजना जाटव के रूप में युवा चेहरा उतारा लोकसभा में
संजना विधानसभा चुनाव में कठूमर से हार गई थी चुनाव
चित्तौडगढ़ से पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना को टिकट दिया कांग्रेस ने
निम्बाहेड़ा से विधानसभा में 3845 वोट से हार मिली थी आंजना को
करौली-धौलपुर से दलित चेहरे के रूप में पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव को टिकट दिया
वैर विधानसभा चुनाव में 6972 वोट से हार गए थे भजनलाल जाटव
हारे हुए नेताओं के साथ ही कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में चार मौजूदा विधायकों को भी टिकट दिया है. दौसा से मुरारी लाल मीना को उतारा गया है तो झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला पर दांव खेला गया है. ओला के पिता शीशराम ओला भी झुंझुनूं से कई बार सांसद रह चुके हैं. अलवर सीट से विधायक ललित यादव को टिकट दिया गया है. ललित यादव केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार भूपेंद्र यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. ललित पहली बार ही विधायक बने हैं. इसी तरह टोंक-सवाई माधोपुर सीट से विधायक हरीश मीना को कांग्रेस ने टिकट दिया है. हरीश मीना दूसरी बार विधायक बने हैं. वे एक बार भाजपा की टिकट दौसा से सांसद भी रह चुके हैं. अब बात करते हैं भारतीय जनता पार्टी की. भाजपा ने भी विधानसभा चुनाव हारे हुए नेताओं को लोकसभा भेजने की तैयारी की है, भले ही इनकी संख्या कांग्रेस की अपेक्षा कम हो.
भारतीय जनता पार्टी ने हारे हुए नेताओं को दिया सहारा
विधानसभा चुनाव में हारे 3 नेताओं को लोकसभा टिकट थमाया
अजमेर लोकसभा सीट से फिर से भागीरथ चौधरी को टिकट दिया
किशनगढ़ विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार मिली थी भागीरथ को
करीब 38000 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे थे भागीरथ चौधरी
झुंझुनूं लोकसभा सीट से शुभकरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया
उदयपुरवाटी से 2018 व 2013 के लगातार चुनाव हार चुके शुभकरण
विधानसभा चुनाव हारने वाले सांसद नरेंद्र कुमार का झुंझुनूं से टिकट काटा
उदयपुरवाटी से विधानसभा चुनाव हारने वाले शुभकरण चौधरी को दिया टिकट
नागौर सीट से ज्योति मिर्धा को भाजपा ने लोकसभा का भी टिकट दिया
2023 के विधानसभा चुनाव में खींवसर से हार गई थी ज्योति मिर्धा
भाजपा से कांग्रेस में आने के बाद लगातार दो बार टिकट मिला ज्योति को
जयपुर शहर से मंजू शर्मा को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार
मंजू को हवामहल सीट से 2008 में विधायक का टिकट दिया गया था, लेकिन वे हार गई थीं
लगभग 16 साल बाद मंजू को सीधे लोकसभा का टिकट दिया गया है
जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है
वर्ष 2009 में राव राजेन्द्र सिंह लालचंद कटारिया से चुनाव हार गए थे
2018 में शाहपुरा सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे राव राजेंद्र
2023 में भाजपा ने राव राजेंद्र को टिकट काटा, लेकिन अब लोकसभा का टिकट दिया