Rain in Rajasthan: राजधानी के बारिश का कोटा पूरा, जयपुर में अब तक हो चुकी 582.33 मिमी बरसात

Rain in Rajasthan: राजधानी के बारिश का कोटा पूरा, जयपुर में अब तक हो चुकी 582.33 मिमी बरसात

जयपुरः राजधानी जयपुर में बारिश जमकर बरस रही है. ऐसे में 48 दिन के मानसून में ही जयपुर का बारिश का कोटा पूरा हो गया है. जयपुर में अब तक 582.33 मिमी बरसात हो चुकी है. अब बोनस बरसेगा. अगस्त के 13 दिनों में हुई रिकॉर्ड बारिश ने 33 दिन पहले ही कोटा पूरा किया. 1 जून से 30 सितंबर तक जयपुर में औसत बारिश का आंकड़ा 557.33 मिमी है. 

लेकिन अब तक 582.33 मिमी पानी बरसा है. जो पूरे सीजन की बारिश से भी 25 मिमी ज्यादा है. सबसे कम बारिश आमेर क्षेत्र में हुई, इसके चलते मावठा अब भी 25 फीसदी खाली है. हालांकि नाहरगढ़ महल चरण मंदिर और आसपास की पहाड़ियों से पानी चला है. 

लेकिन पहाड़ियों से पानी आने के चलते दोनों सागर भर गए, छोटे सागर पर चादर चली. उम्मीद है एक और तेज बारिश होते ही बड़े सागर पर भी चादर चल जाएगी.