नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होना है. जहां पाकिस्तान टीम अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. लेकिन इससे पहले ही पाक टीम और पीसीबी के बीच विवाद गहरा गया है. जिसपर अब टीम के कप्तान बाबर आजम ने चुप्पी तोड़ते हुए स्थिति को साफ किया है.
5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर जल्द ही पाकिस्तान टीम भारत के लिए रवाना होने वाले है लेकिन इससे पहले ही टीम के कप्तान बाबर आजम ने चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम पूरी कोशिश कर रहे है कि मामले को साइड में रख कर खेल पर फोकस किया जाये. सभी खिलाड़ी खेल पर ध्यान बनाये रखे. टीम का कोई भी खिलाड़ी इस पर दबाव में ना आये.
खिलाड़ी अपने खेल पर फोकस करें- बाबर
उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि सारा प्रेशर मेरे तक ही रहे. खिलाड़ी अपने खेल पर फोकस रखे. हम उम्मीद करते है कि जल्द ही मामले पर सहमति बनेगी. बाकी फिलहाल टीम के सभी खिलाड़ी अपने गेम को देखे. दरअसल पीसीबी के सेंट्रल कंट्रैक्ट के मुताबिक ए ग्रेड के प्लेयर्स को 45 लाख सैलेरी है. लेकिन ये खिलाड़ी तक पहुंचने पर 27-28 लाख ही रह जाती है बाकी इनक्म टैक्स में चली जाती है. जिसपर अब खिलाड़ियों ने चेताते हुए बोर्ड के सामने मामला सुलझाने की मांग रखी है. खिलाड़ियों का कहना है कि अगर वर्ल्ड कप से पहले मुद्दे को नहीं सुलझाया गया तो वो लोगो वाली ड्रेस और प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगे.
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड खेला जाना है जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेने को तैयार है. जहां पाकिस्तान टीम अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. जबकि भारत अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से करेगा.