उदयपुर: उदयपुर जिले के खेरवाड़ा में बड़ा हादसा हुआ है. जहां टोल के लिए कतार में खड़ी कार को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 1 युवक की मौत हो गई है जबकि 5 यात्री घायल हुए है. सीकर निवासी गुलाब गुर्जर की मौत हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सीकर जिले के है.
कार सवार यात्री सीकर से गुजरात के भावनगर मजदूरी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गाय. मामले की सूचना पर खेरवाड़ा थाना पुलिस पहुंची. सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से खेरवाड़ा सीएचसी भेजा गया है.
जहां से सभी घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है. मृतक के शव को खेरवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया है. खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर देर रात का ये मामला है.