पाली: पाली के सोजत से खबर मिल रही है. जैसलमेर के भड़ियाणा में कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई. हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई. जबकि 3 युवक घायल हुए. सोजत के शिवपुरा थाना क्षेत्र के मेव निवासी ओमप्रकाश देवासी की मौत हुई.
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, हादसे में एक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल #FINVideo #RajasthanWithFirstIndia #Jaisalmer #RajasthanNews #RoadAccident @JaisalmerPolice pic.twitter.com/EH1OE8DXoV
— First India News (@1stIndiaNews) December 23, 2024
सभी युवक कार से जैसलमेर घूमने जा रहे थे. 3 घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया, उपचार जारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.