जैसलमेर के भड़ियाणा में कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, हादसे में कार सवार एक की मौत, 3 युवक घायल

जैसलमेर के भड़ियाणा में कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, हादसे में कार सवार एक की मौत, 3 युवक घायल

पाली: पाली के सोजत से खबर मिल रही है. जैसलमेर के भड़ियाणा में कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई. हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई. जबकि 3 युवक घायल हुए. सोजत के शिवपुरा थाना क्षेत्र के मेव निवासी ओमप्रकाश देवासी की मौत हुई.

सभी युवक कार से जैसलमेर घूमने जा रहे थे. 3 घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया, उपचार जारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement