जामडोली हत्या मामला: पुलिस और अनस खान के बीच हुई आपसी हाथापाई, आरोपी के पैर में लगी गोली

जामडोली हत्या मामला: पुलिस और अनस खान के बीच हुई आपसी हाथापाई, आरोपी के पैर में लगी गोली

जयपुरः जयपुर के जामडोली थाना इलाके में देर रात चाकू से युवक की हत्या की गई. हत्या मामले में आरोपी अनस को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने फर्स्ट इंडिया से खास बातचीत में कहा कि आरोपी ने पुलिस की पिस्टल लेकर भागने का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई में आरोपी अनस खान के पैर में गोली लगी है. पूरी रात पुलिस टीमों ने जगह जगह दबिश दी. सभी मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. भट्टा बस्ती इलाके से गिरफ्तारी की गई है. आरोपी का अस्पताल में उपचार चल रहा है. सेल्फ डिफेंस में पुलिस द्वारा गोली चलाई गई है. 

हाथापाई में अनस खान के पैर में पुलिस की गोलियां लगी है. गोली लगने से घायल अनस खान को जयपुरिया अस्पताल लाया गया है. अस्पताल की इमरजेंसी से मरीज को एक्स-रे रूम भेजा गया. फिलहाल घायल का एक्स-रे कराया जा रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक पैर में गोली लगने का निशान है. 

आगरा रोड पर मृतक के परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद है. विधायक कैलाश वर्मा, रवि नैय्यर परिजनों से बातचीत कर रहे है. सरकार से बातचीत के बाद मृतक के परिजनों से बातचीत कर रहे है. आपको बता दें कि जयपुर के जामडोली थाना इलाके में देर रात चाकू से युवक की हत्या कर दी गई थी. अनस नामक बदमाश ने पुरानी रंजिश के चलते विपिन नायक की हत्या की थी. घटना से नाराज लोगों ने जयपुर-आगरा राजमार्ग पर जाम लगा दिया गया. 

पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी नाराज लोगों से समझाइश का प्रयास कर रहे है. सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात है. पुलिस ने दुकानों को बंद करवाया. आपको बता दें कि जामडोली थाना इलाके में देर रात चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई थी.