विदेशी महिला से करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले का पर्दाफाश, एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह को मिली सफलता

जयपुरः विदेश की महिला व्यापारी से करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में पर्दाफाश हो गया है. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने हरिद्वार से आरोपी गौरव सोनी को गिरफ्तार किया था. आरोपी गौरव सोनी के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था. 

US निवासी महिला व्यापारी चेरीश ने माणक चौक थाने में मामला दर्ज करवाया था. आरोपी गौरव सोनी और उसके पिता राजेन्द्र सोनी के खिलाफ शिकायत दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत को जांच सौंपी गई थी. मामले की फाइल मिलते ही बजरंग सिंह शेखावत ने जांच शुरू की. 

और कड़ी से कड़ी मिलाकर आज हरिद्वार पहुंच गए. हर बार की तरह इस बार भी आरोपी को कम समय में गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी गौरव सोनी से पूछताछ की जा रही है.