उदयपुर में स्कूली छात्र पर चाकू से हमले का मामला, कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित

उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर में चाकू से हमले की घटना के बाद कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है. महाविद्यालयों में भी अग्रिम आदेशों तक अवकाश की घोषणा की गई है. कानून व्यवस्था की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया गया है. 

सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय और महाविद्यालयों पर आदेश प्रभावी होंगे. जिसको लेकर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने आदेश जारी किए. 

उदयपुर में आज रात तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी किए. शहर के बेदला, कानपुर सहित आसपास के इलाकों में भी इंटरनेट बाधित रहेगा. स्कूली छात्र पर हमले से जुड़े मामले में बिगड़े माहौल के बीच ये निर्णय लिया गया. 

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर जिले के राजकीय भट्टियानी चौहट्टा स्कूल में दो छात्रों में झगड़ा हो गया. इसके बाद एक छात्र ने दूसरे को चाकू मारा. घायल छात्र को एमबी अस्पताल में पहुंचाया. आरोपी छात्र स्कूल से फरार हो गया. सूचना पर सूरजपोल थाना पुलिस पहुंची. देवराज मोची को आयन शेख ने चाकू मारा. दोनों छात्र दसवीं क्लास में अध्ययनरत है. उदयपुर में स्कूली छात्र पर चाकू से जानलेवा हमले मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग छात्र को डिटेन किया है.