जयपुर: जयपुर के जामडोली थाना इलाके में देर रात चाकू से युवक की हत्या मामले में नया अपडेट सामने आया है. अनस नामक बदमाश ने पुरानी रंजिश के चलते विपिन नायक की हत्या की थी. घटना से नाराज लोगों ने जयपुर-आगरा राजमार्ग पर जाम लगा दिया गया.
पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी नाराज लोगों से समझाइश का प्रयास कर रहे है. सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात है. पुलिस ने दुकानों को बंद करवाया. आपको बता दें कि जामडोली थाना इलाके में देर रात चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई थी.
पुरानी रंजिश के चलते अनस नामक बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया. अपने साथियों के साथ मिलकर विपिन की हत्या की थी. देर रात से ही पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात है. अब घटना से नाराज लोगों ने बीच सड़क पर जाम लगाया. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगाया. पुलिस के आलाधिकारी समझाइश कर रहे है.