भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से हेरोइन की खेप मिलने का प्रकरण, 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से हेरोइन की खेप मिलने का प्रकरण, 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

श्रीगंगानगरः श्रीगंगानगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से हेरोइन की खेप मिली है. मामले को लेकर SP गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 करोड़ की 2 किलो हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और BSF की जी ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई रही. 

मिली जानकारी के मुताबिक 74 आरबी नहर पुल पर संगराना की तरफ से आई कार से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की गई है. पाक की तरफ से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप मंगवाई गई थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस और BSF ने 10 करोड़ की 2 किलो हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तस्कर मंजीत सिंह, निर्मल सिंह काजीकोट थाना सिटी तरनतारण पंजाब के निवासी है. जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. CO संजीव चौहान,गजसिंहपुर SHO राकेश सांखला मौजूद रहे.