जोधपुरः जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अनीता चौधरी की हत्या से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को मजिस्ट्रेट के घर पर पेश किया गया. जहां मजिस्ट्रेट ने 7 दिन का पुलिस रिमांड दिया है. हालांकि पुलिस ने 10 दिनों का रिमांड मांगा था.
अवकाश के कारण अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के निवास पर पेश किया गया. अवकाश कालीन मजिस्ट्रेट त्रिलोचना राठौड़ के निवास पर पेश किया गया था. मजिस्ट्रेट ने 7 दिन का रिमांड दिया है.
अब रिमांड के दौरान पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश करेगी. कई महत्वपूर्ण लोगों का नाम भी चर्चाओं में है. ऐसे में जांच पड़ताल के दौरान कई तथ्य सामने आने की संभावना है. एडि सीपी सुनील कुमार और सरदारपुरा थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने भारी जाब्ते के बीच पेश किया.
जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड मामला
— First India News (@1stIndiaNews) November 9, 2024
मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को भेजा 7 दिन के पुलिस रिमांड पर, अवकाश के कारण अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के निवास पर...#Jodhpur #AnitaChoudhary #MurderCase @CP_Jodhpur pic.twitter.com/WjjrJcS3dq