नीट यूजी परीक्षा 2024 से जुड़ा मामला, सुप्रीम कोर्ट ने NTA, CBI और केन्द्र से इन सवालों पर मांगा जवाब

नई दिल्लीः नीट यूजी परीक्षा 2024 से जुड़े मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने NTA,CBIऔर केन्द्र से तीन प्रश्नों का जवाब मांगा. NTA से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि प्रश्नपत्रों का लीक होना कब हुआ. प्रश्नपत्रों के लीक होने/प्रसारित होने का तरीका'. पेपर लीक होने और परीक्षा के वास्तविक आयोजन के बीच की समयावधि' क्या है. NTA ने पेपर लीक होने वाले केंद्रों/शहरों की पहचान करने के लिए क्या कदम उठाए' है. 

'पहचान के लिए अपनाए गए तौर-तरीके' क्या है. अब तक लाभार्थी के रूप में पहचाने गए छात्रों की संख्या कितनी है. वहीं CBI से अभी तक जांच के संबंध में सवाल मांगे गए है., साथ ही केन्द्र से परीक्षा के बारे में भी सवाल पूछे गए है. 

 

अब इस मामले में सुनवाई गुरुवार को होगी. जहां देखने वाली बात ये होगी कि इन सवालों पर NTA,CBIऔर केन्द्र अपनी ओर से क्या जवाब पेश करते है. बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 2024 में गड़बड़ी का मामला सामने आया था. जिसके बाद छात्रों ने इसको लेकर विरोध किया था. जिसपर अब जांच जारी है.