जयपुरः कांवटिया अस्पताल में खुले में प्रसव से जुड़े प्रकरण में रेजीडेंट्स का कार्य बहिष्कार जारी है. यह मामला कांवटिया अस्पताल में खुले में प्रसव से जुड़ा है. जयपुर के बाद अब प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेज तक आंदोलन पहुंचा.
SMS मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट का जहां 5 दिन से सामूहिक कार्य बहिष्कार पर है.वहीं प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज में आज से 2 घंटे का पेन डाउन शुरू हुआ. SMS मेडिकल कॉलेज के बाहर काफी संख्या में रेजीडेंट नारेबाजी कर विरोध जता रहे है.
#Jaipur: रेजीडेंट्स का कार्य बहिष्कार
— First India News (@1stIndiaNews) April 12, 2024
कांवटिया अस्पताल में खुले में प्रसव से जुड़ा प्रकरण, जयपुर के बाद अब प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेज तक पहुंचा आंदोलन...#RajasthanWithFirstIndia @GajendraKhimsar @RajGovOfficial pic.twitter.com/S9xgumWr9r
इस दौरान कॉलेज से अटैच सभी अस्पतालों में मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. अधिकांश विभागों में शेड्यूल सर्जरियों पर ब्रेक लगा है, आगे भी वेटिंग बढ़ेगी. घटना में रेजीडेंट्स पर की गई कार्रवाई वापस लेने की अहम मांग है.