West Bengal: CBI ने एसएससी घोटाला मामले में 6 लोगों को किया गिरफ्तार

कोलकाता: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा की गई भर्तियों में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग कथित तौर पर एजेंट के रूप में काम करते थे, आवेदकों से पैसा इकट्ठा करते थे और राज्य भर के विभिन्न स्कूलों में उन्हें रोजगार दिलाने का प्रबंध करते थे. सीबीआई अधिकारी ने कहा कि हमें उनके खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई इन लोगों से लंबे समय से पूछताछ कर रही थी. एजेंसी अनियमितताओं के सिलसिले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. सोर्स-भाषा