करौली: आराध्य देव मदन मोहन जी की नगरी में कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा जन्मोत्सव का उल्लास नजर आया. मदन मोहन जी मंदिर में कान्हा जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी आराध्य देव की धोक लगाने पहुंच रहे है. जन्माष्टमी पर पतंग बाजी की रियासत कालीन परंपरा के अनुसार आसमान में रंग बिरंगी पतंगे नजर आई और चहुंओर वह मारा वह काटा का शोर.
मदन मोहन जी मंदिर के अलावा गोविंद देव जी मंदिर, सीताराम जी मंदिर, ख्यात नाम संत गोमती दास जी आश्रम सहित शहर के करीब 300 मंदिर में धूमधाम से जन्मोत्सव का आयोजन होगा. मंदिरों में आकर्षक रोशनी सजावट की गई है. श्रद्धालु व्रत उपवास रखकर कान्हा की आराधना कर रहे हैं.
मदन मोहन जी मंदिर में रियासत कालीन परंपरा के अनुसार शाम को चौधरी परिवार की ओर से पोषक लाई जाएगी. मंदिर पुजारी नंद बाबा बनकर बधाई स्वीकारेंगे. रात 12 बजे तोपों की सलामी के बीच कान्हा जन्मेगे. भगवान विग्रह का अभिषेक करने के बाद श्रृंगार किया जाएगा और विशेष व्यंजनों की प्रसादी लगाई जाएगी.