नई दिल्लीः केंद्र सरकार का VIP सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है. अब किसी की भी सुरक्षा में NSG कमांडो नहीं लगेंगे. NSG की जगह अब CRPF के कमांडो सुरक्षा करेंगे. VIP सुरक्षा से NSG कमांडोज को हटाने का आदेश जारी किया गया है. अगले महीने से VIP सुरक्षा की जिम्मेदारी CRPF संभालेंगी.
देश में 9 VIP नेताओं को अभी जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी,बसपा सुप्रीमो मायावती, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, रमन सिंह, गुलाम नबी आजाद, फारूक अब्दुल्ला,सीएम चंद्रबाबू नायडू का नाम शामिल है. ऐसे में अब इन नेताओं की सुरक्षा में अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल शामिल होंगी.
केंद्र सरकार का VIP सुरक्षा में बड़ा बदलाव
— First India News (@1stIndiaNews) October 16, 2024
अब किसी की भी सुरक्षा में नहीं लगेंगे NSG कमांडो, NSG की जगह अब CRPF के कमांडो करेंगे सुरक्षा, VIP सुरक्षा से NSG कमांडोज... #FirstIndiaNews @mygovindia @nsgblackcats @rajnathsingh pic.twitter.com/1v5RhRff4x