केशपुर पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार- Abhishek Banerjee

पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार- Abhishek Banerjee

पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार- Abhishek Banerjee

केशपुर: तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय दलों को भेजने के लिए शनिवार को केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिशें की जा रही हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उसके सामने घुटने नहीं टेके.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अगुवाई वाले वाम मोर्चा के नेताओं ने भी भाजपा से हाथ मिला लिया है.

करने के लिए इन हथकंडों को आजमा रहा:
बनर्जी ने एक रैली में कहा कि केंद्र ने राज्य को दी जाने वाली निधि रोक दी है, लेकिन उसने राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए प्रदेश में केंद्रीय दल भेजने में बहुत तेजी दिखायी. ममता बनर्जी ने केंद्र के आगे घुटने नहीं टेके, इसलिए वह हमें बदनाम करने के लिए इन हथकंडों को आजमा रहा है. उन्होंने कहा कि हम केवल जनता के आगे झुकते हैं, न कि दिल्ली के आकाओं के आगे. वाम दल और भाजपा पर राज्य में ‘‘मौन गठबंधन’’ करने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा कि अब राज्य में माकपा और भाजपा एक हो गए हैं. सोर्स-भाषा

और पढ़ें