VIDEO: बाघिन टी 114 के शावकों की रिवाइल्डिंग को केंद्र की मंजूरी, रानी के दोनों शावकों को NBP में डिस्प्ले में किया रिलीज़

जयपुर: प्रदेश में पहली बार दो वर्ष के सब एडल्ट बाघ कों की रिवाइल्डिंग होने जा रही है. लंबी जद्दोजहद के बाद केंद्र सरकार ने अभेडा बायोलॉजिकल पार्क में पल रहे बाघिन टी 114 के दोनों शावकों की रिवाइल्डिंगल को मंजूरी दी है. इधर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर के हाथों पले बड़े साढ़े छह महीने के सफेद शावक भीम और गोल्डन शावक स्कंधी को आज डिस्प्ले में रिलीज कर दिया गया.

केंद्र सरकार ने बाघिन टी 114 के दोनों शावकों की रिवाइल्डिंग को दी मंजूरी:
-NTCA से पहले ही मिल चुकी थी दोनों की शिफ्टिंग की मंजूरी
-टी 114 का नर शावक किया जाएगा विषधारी में रिवाइल्ड
-मादा शावक को मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में किया जाएगा शिफ्ट
-दोनों की करीब 23 महीने हो चुकी है उम्र
-जल्द शुरू होगी अभेडा बायोलॉजिकल पार्क से दोनों की शिफ्टिंग की प्रक्रिया
-बाघिन रानी के दोनों शावक भीम और स्कंधी को डिस्प्ले एरिया में किया रिलीज
-10 मई को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हुआ था दोनों शावकों का जन्म
-मां के आक्रामक स्वभाव के चलते नियो नेटल केयर में हुई दोनों शावकों की परवरिश
-डॉ अरविंद माथुर और बायोलॉजिकल पार्क के स्टाफ ने दोनों की परवरिश में निभाया महत्वपूर्ण किरदार

दरअसल जनवरी 2023 में रणथंभौर में बाघिन टी 114 और उसके एक शावक की मौत हो गई थी. इस बाघिन के शेष दो शावक जिसमें एक नर और एक मादा था उन्हें वन विभाग ने परवरिश के लिए कोटा स्थित अभेडा बायोलॉजिकल पार्क शिफ्ट कर दिया था. दोनों की वहां अच्छे से परवरिश भी की गई और भविष्य में उनकी रिवाइल्डिंगल को ध्यान में रखते हुए उन्हें लाइव शिकार करना सहित जंगल में सरवाइवल के लिए की जाने वाली अन्य गतिविधियों को सिखाने के प्रयास भी किए गए. पिछले काफी समय से वन विभाग इनकी रिवाल्डिंग को लेकर पसोपेश में था. 

फर्स्ट इंडिया न्यूज़ ने लगातार इनकी रिवाईल्डिंग के लिए खबरें प्रसारित कर एक माहौल भी तैयार किया इसके नतीजे में पहले एनटीसीए और अब केंद्र सरकार ने उनकी रिवाईल्डिंग की परमिशन दे दी है. अब जल्दी ही इनमें से नर शावक को रामगढ़ विषधारी और मादा शावक को मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाएगा. करीब 2 वर्ष के हो चुके इन दोनों सब एडल्ट को रिवाइल्ड करने का प्रदेश में यह पहला प्रयास होगा. इसी के साथ नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पल रहे सफेद नर शावक भीम और मादा शावक स्कंधी को भी आज नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन में कराल से निकालकर बड़े डिस्प्ले में शिफ्ट कर दिया. 

इन दोनों शावकों को इनकी मां के आक्रामक स्वभाव के चलते जन्म के कुछ देर बाद ही नियो नेटल केयर में शिफ्ट किया गया था जहां मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय के निर्देश पर डीसीएफ जगदीश गुप्ता के नेतृत्व में डॉ अरविंद माथुर और उनकी टीम के सदस्य ने उनकी दिन रात परवरिश की. अब डिस्प्ले में रखने के बाद पर्यटक इनको देख सकेंगे. इनकी उम्र करीब साढ़े छह महीने है और करीब 1 वर्ष का होने पर दोनों भाई-बहन को अलग-अलग एंक्लोजर में शिफ्ट किया जाएगा.