Viksit Rajasthan 2047: CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा बोले, CM भजनलाल शर्मा ने कम समय में नवाचार का कीर्तिमान रचा

जयपुर: विकसित राजस्थान-2047 को लेकर फर्स्ट इंडिया की पहल पर "रोड मैप फॉर अर्बन लोकल बॉडीज-ए वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. होटल क्लार्क्स आमेर में वर्कशॉप आयोजित हो रही है. इस मौके पर फर्स्ट इंडिया न्यूज के CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने अपने स्वागत भाषण में केंद्र और राजस्थान के बजट का जिक्र करते हुए कहा कि बजट में युवा, गरीब, किसान, मजदूर पर फोकस किया गया. ये बिंदु सरकार की गहरी सोच और नीति को दर्शाता है. कार्यशाला को फर्स्ट इंडिया का सामाजिक सरोकार बताया.

मेट्रो सिटी कैसे डवलप हो, टाउन प्लानिंग किस तरह की हो?:
इंडिया के CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने कहा कि आज की कार्यशाला में विशेषज्ञ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. मेट्रो सिटी कैसे डवलप हो, टाउन प्लानिंग किस तरह की हो? वाटर ड्रैनेज किस तरह का हो, इन सभी मुद्दों पर कार्यशाला में चर्चा होगी. कार्यशाला में विचार विमर्श के बाद सामने आने वाले निष्कर्ष को सरकार को सौंपा जाएगा. ताकि, विजन 2047 की प्लानिंग में इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को जगह मिल सके.

अक्षय ऊर्जा की अपार संभावना:
इंडिया के CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को लेकर कहा कि सरकार का इस सेक्टर पर विशेष फोकस है. राजस्थान में बिजली की उपलब्धता काफी बेहतर, अक्षय ऊर्जा की अपार संभावना है. लेकिन मौजूदा प्रसारण तंत्र को और मजबूत करने की जरूरत है. विकसित देशों का जिक्र करते हुए कहा-'भले ही समय लगे. लेकिन वहां के डवलपमेंट को देखते हुए हमें भी प्लानिंग करनी चाहिए.

2047 के विजन को ध्यान में रखते हुए बजट में प्रावधान होंगे:
CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने कहा कि 2047 के विजन को ध्यान में रखते हुए बजट में प्रावधान होंगे. तभी हम अपने लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे. ये कार्यशाला राजस्थान के अर्बन डवलपमेंट सेक्टर को नई दिशा देगी.पवन अरोड़ा ने कहा कि CM भजनलाल शर्मा ने इतने कम समय में नवाचार का कीर्तिमान रचा. हरियाणा से जल संधि की, पेपर माफिया के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया. पूरे देश में ये चर्चा है एक आम कार्यकर्ता कैसे सफल मुख्यमंत्री बन सकते हैं? देशभर में सर्वे हो तो देशभर में राजस्थान के CM टॉप पर होंगे.

राजस्थान को नम्बर-1 बनाने के रोडमैप पर चर्चा:
इस मौके पर राजस्थान को नम्बर-1 बनाने के रोडमैप पर चर्चा हो रही है. होटल क्लार्क्स आमेर में कार्यशाला का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हैं. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा वर्कशॉप की अध्यक्षता कर रहे है  विशिष्ट अतिथि प्रमुख शासन सचिव UDH टी. रविकांत हैं. फर्स्ट इंडिया चेयरमैन डॉ.जगदीश चंद्र मंच पर मौजूद है. फर्स्ट इंडिया के CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा मंच पर मौजूद है. फर्स्ट इंडिया के डायरेक्टर वीरेन्द्र चौधरी मंच पर मौजूद है. जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, JDC मंजू राजपाल, RHB कमिश्नर इंद्रजीत सिंह, JDA सचिव हेम पुष्पा शर्मा भी मौजूद है. ग्रेटर निगम आयुक्त रुक्मणी रियार, हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा मौजूद है. चीफ टाउन प्लानर संदीप दंडवते, CM OSD योगेश श्रीवास्तव मौजूद है. हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर भी मौजूद है. क्रेडाई के चेयरमैन गोपाल गुप्ता, क्रेडाई के प्रेसिडेंट संजय गुप्ता भी मौजूद है.