UAE के साथ हुए CEPA ने भारतीय उद्यमियों को बढ़ावा दिया, द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाया- PM मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के साथ हुए व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) ने भारतीय उद्यमियों को बढ़ावा दिया है और खाड़ी देश के साथ संबंध भी गहरे हुए हैं.

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पिछले साल 18 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी और अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच डिजिटल शिखर सम्मेलन के बाद व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सीईपीए पर हस्ताक्षर किए थे.

अमीरात के साथ भारत के संबंधों को भी गहरा किया:
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के एक ट्वीट को टैग करते हुए मोदी ने कहा कि यूएई के साथ हुए सीईपीए ने भारतीय उद्यमियों को बढ़ावा दिया है और संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत के संबंधों को भी गहरा किया है. गोयल ने अपने ट्वीट में सीईपीए का एक वर्ष पूरा होने पर यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री सानी बिन अहमद अल जायोदी और उनके द्वारा संयुक्त रूप से लिखा गया लेख साझा किया था. व्यापार समझौते पर पिछले साल वाणिज्य मंत्री गोयल और यूएई के अर्थव्यवस्था मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मर्री ने हस्ताक्षर किए थे. सोर्स-भाषा