धौलपुर में खतरे के निशान से ऊपर चंबल, भारी बारिश के बाद उफान पर चंबल नदी

धौलपुर में खतरे के निशान से ऊपर चंबल, भारी बारिश के बाद उफान पर चंबल नदी

धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर जिले में खतरे के निशान से ऊपर चंबल नदी बह रही है. भारी बारिश के बाद चंबल नदी उफान पर है. लगातार पानी की आवक से जलस्तर बढ़ रहा है. 

खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर चंबल नदी का जलस्तर पहुंचा. चंबल नदी का खतरे का निशान 130.79 मीटर है. ऊपरी इलाकों में तेज बारिश और कोटा बैराज से छोड़े गए पानी का असर दिख रहा है. 

कलक्टर श्रीनिधि बीटी पल पल टीमों से अपडेट ले रहे है. प्रशासन ने नदी किनारे बसे दर्जनों गांवों के ग्रामीणों से अपील की है. बहाव क्षेत्र से दूर रहकर अपनी व पशुधन की सुरक्षा करें. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से निचले इलाकों में अधिकारी कर्मचारियों को निगरानी रखने के निर्देश दिए.