चंबल में घड़ियाल संरक्षण की बड़ी सफलता, 19 नेस्ट से 520 नवजात घड़ियालों का हुआ जन्म

जयपुरः चंबल में घड़ियाल संरक्षण की बड़ी सफलता मिली है. नेशनल चंबल घड़ियाल सेंक्चुअरी के पालीघाट में इस वर्ष 19 नेस्ट से 520 नवजात घड़ियालों का जन्म हुआ है. मगरमच्छों ने भी 3 नेस्ट किए तैयार, जिनमें जल्द हैचिंग शुरू होगी.  

फील्ड डायरेक्टर अनूप के और DCF डॉ.रामानंद भाकर की सतत निगरानी में बड़ी सफलता मिली है.  वहीं रेंज अधिकारी किशन कुमार सांखला और वनरक्षक मुकेश जगरवाल 24 घंटे निगरानी कर रहे है. संरक्षण प्रयासों के चलते चंबल की जैव विविधता में नई उम्मीद आई है. विशेषज्ञों ने इसे नदी पारिस्थितिकी के पुनर्जीवन का संकेत बताया है.