चम्बल नदी खतरे के निशान पर, जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में जारी किया अलर्ट

खंडार: राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा स्थित चंबल नदी से जुड़ी अपडेट सामने आई है. कोटा बैराज से पानी छोड़ने पर चंबल नदी का जल स्तर बढ़ा है. बैराज से करीब 3 गेट खोलकर 25,383 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. चंबल के बीचों बीच झरेल बालाजी मंदिर की छत डूबने के कगार पर है. 

चंबल में और अधिक पानी बढ़ा तो आसपास के गांवों में भी पानी घुस सकता है. हालांकि प्रशासन द्वारा डूब क्षेत्र इलाकों में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. 

वहीं धौलपुर में चम्बल नदी खतरे के निशान पर है. 130.79 मीटर खतरे का निशान है. चम्बल नदी 130.90 मीटर पर बह रही है. जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया. कलेक्टर श्रीनिधि बीटी पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे है.