Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को मिली दो सेमीफाइनलिस्ट, इनके सफर पर लगा पूर्ण विराम, जानें क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को मिली दो सेमीफाइनलिस्ट, इनके सफर पर लगा पूर्ण विराम, जानें क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल

नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप मैच के साथ ही टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैचों को लेकर तस्वीर साफ होती जा रही है. जहां ग्रुप ए में से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. और सफर पर पूर्ण विराम लग गया है. वहीं ग्रुप बी को लेकर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है. 

25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना था लेकिन बारिश के चलते दोनों टीमों के बीच मैच रद्द हो गया. ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है 3-3 अंक के साथ अफ्रीका पहले नंबर पर जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर है. ऐसे में अगर दोनों ही टीमों एक-एक जीत और मिल जाती है तो ये फाइनल में पहुंच सकती है. हालांकि फिलहाल ग्रुप बी को लेकर टूर्नामेंट में स्थिति साफ होना बाकी है.  

बता दें कि भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले है. जिसमें से भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की. टीम ने दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. और पाक टीम को 6 विकेट से मात दी. इसके साथ ही टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल है वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका है.

Advertisement