नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में बखेड़ा खड़ा हो गया है. 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी बर्खास्त कर दिए गए है. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सौंपी गई सुरक्षा ड्यूटी को निभाने से इनकार किया. ऐसे में अब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी बर्खास्त किया है. बर्खास्त किए कर्मी पुलिस बल की विभिन्न शाखाओं से जुड़े थे.
आईजीपी पंजाब उस्मान अनवर ने मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की सुरक्षा में लापरवाही की गुंजाइश नहीं होती. सूत्रों के मुताबिक पुलिसकर्मी लंबे समय ड्यूटी के कारण अत्यधिक बोझ महसूस कर रहे थे.