चंद्रबाबू नायडू आज लेंगे आंध्र प्रदेश सीएम पद की शपथ, कार्यक्रम में PM मोदी हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली: चंद्रबाबू नायडू आज आंध्र प्रदेश सीएम पद की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री के रूप में चंद्रबाबू नायडू का यह चौथा कार्यकाल होगा. केसरपल्ली IT पार्क में सुबह 11.27 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. 

तो वहीं जनसेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं. गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आंध्र प्रदेश पहुंच चुके हैं. जिन्होंने कल चंद्रबाबू नायडू के आवास पहुंचकर शुभकामनाएं दी. 

इस शपथ ग्रहण समारोह के गवाह सुपरस्टार रजनीकांत भी बनेंगे. बता दें कि आध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में NDA अलायंस ने 175 में से 164 सीटें जीती हैं. TDP ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है. BJP ने 8 सीटें जीतीं हैं. इसके अलावा, सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआरसीपी 11 सीटों पर सिमट गई.