आराध्य देव श्री गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव, 31 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा नया समय

आराध्य देव श्री गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव, 31 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा नया समय

जयपुर: आराध्य देव श्री गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव किया गया. 31 मार्च 2025 तक नया समय प्रभावी रहेगा. इस समयावधि में ठाकुरजी के भव्य रूप और झांकियों के दर्शन होंगे. झांकियों के समय में बदलाव के साथ विशेष अवसरों पर दर्शन सुविधा होगी. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया ​कि प्रत्येक रविवार और एकादशी के दिन सुबह 4:45 से 5:15 बजे तक मंगला झांकी रहेगी. रविवार और एकादशी को सुबह 7:30 बजे से धूप झांकी का समय शुरू होगा. 

मंदिर के नियमित दर्शनः 
मंगला झांकी: प्रातः 5:00 से 5:15 तक रहेगी. 
धूप झांकी: प्रातः 7:45 से 9:00 तक
श्रृंगार झांकी: प्रातः 9:30 से 10:15 तक रहेगी. 
राजभोग झांकी: प्रातः 10:45 से 11:15 तक
ग्वाल झांकी: सायं 5:00 से 5:15 तक रहेगी.
संध्या झांकी: सायं 5:45 से 6:45 तक 
शयन झांकी: रात्रि 8:00 से 8:15 तक

वहीं मंदिर में विशेष धार्मिक अवसरों जैसे पूर्णिमा, एकादशी, अमावस्या, वसंत पंचमी और होली पर मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष दर्शन व्यवस्था की जाएगी.