छांगुर बाबा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे, हिन्दू युवतियों को मतांतरण के बाद भेजता था खाड़ी देश !

छांगुर बाबा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे, हिन्दू युवतियों को मतांतरण के बाद भेजता था खाड़ी देश !

लखनऊ: छांगुर बाबा के रिमांड का आज पांचवां दिन है इस दौरान उनसे पूछताछ जारी है. सूत्रों के मुताबिक रिमांड के दौरान कई बड़े खुलासे हुए है. छांगुर बाबा ने हिन्दू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाने के लिए युवकों का नेटवर्क बनाया था. छांगुर बाबा मुस्लिम युवकों को लव जिहाद के पैसे के साथ हर चीज मुहैया कराता था. 

छांगुर बाबा हिन्दू युवतियों को मतांतरण के बाद खाड़ी देश भेजता था. छांगुर बाबा के नेक्सस की शिकार कर्नाटक की महिला हुई. छांगुर बाबा के गुर्गों ने अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल किया. महिला का आरोप कई बार उसका गैंगरेप हुआ. लग्जरी लाइफ दिखाकर हिंदू युवतियों को फंसाता था.