लापरवाही के संक्रमण से ग्रसित "चरक" ! आंख-स्किन के इलाज के लिए डेडिकेटेड 'चरक भवन' के चिंतनीय हालात

जयपुर: लापरवाही के संक्रमण से ग्रसित "चरक" ! बात राजस्थान के SMS अस्पताल में कुप्रबंधन की बानगी से जुड़ी है. आंख-स्किन के इलाज के लिए डेडिकेटेड 'चरक भवन' के चिंतनीय हालात है.

एक छोटे से टीनशैड में रजिस्ट्रेशन काउंटर, बिलिंग काउंटर और डीडीसी काउंटर, ऐसे में यहां इलाज से पहले "रजिस्ट्रेशन" के लिए मरीजों की अग्निपरीक्षा होती है. चिकित्सक को दिखाने के लिए घंटों मशक्कत के बाद रजिस्ट्रेशन में नंबर आता है. इसके बाद जांच-दवा के लिए टीनशैड के नीचे मरीजों की जबरदस्त मारामारी है. 

बरसात के बाद आंखों के इंफेक्शन और स्क्रीन के रोगियों की एकाएक संख्या बढ़ी है. बावजूद इसके ना तो अतिरिक्त इंतजाम और न ही मौजूदा व्यवस्था में कोई सुधार है, ऐसे में मरीज और उनके परिजनों के "इलाज" से पहले हाल-बेहाल हो रहे है.