उत्तराखंड:कल से चारधाम यात्रा शुरू होगी. यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट कल खुल जाएंगे. जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. चारधाम यात्रा के लिए बुधवार तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीयन करा चुके है. केदारनाथ के लिए सर्वाधिक 7,60,254 श्रद्धालुओं का पंजीयन है.
यमुनोत्री के लिए 3 लाख 44 हजार 150, गंगोत्री के लिए 3 लाख 91 हजार 812, बदरीनाथ के लिए 6 लाख 58 हजार पंजीकरण करा चुके है. मंदिर समिति ने यात्रा के दौरान मोबाइल से रील न बनाने की अपील की. 25 मई तक सभी राज्यों से VIP,VVIP को दर्शन के लिए न आने का अनुरोध है.