कूनो नेशनल पार्क के चीते अब राजस्थान में भी घूमेंगे, 3 स्टेट को मिलकर बनेगा देश का सबसे बड़ा चीता-कॉरिडोर

कूनो नेशनल पार्क के चीते अब राजस्थान में भी घूमेंगे, 3 स्टेट को मिलकर बनेगा देश का सबसे बड़ा चीता-कॉरिडोर

जयपुरः कूनो नेशनल पार्क के चीते अब राजस्थान में भी घूमेंगे. 3 स्टेट को मिलकर देश का सबसे बड़ा चीता-कॉरिडोर बनेगा. जिसमें राजस्थान के साथ एमपी और यूपी के 22 जिले जुड़ेंगे. 2 हजार किलोमीटर का सर्किट होगा. 

मध्य प्रदेश के कूनो से शिवपुरी से शुरू होगा. राजस्थान के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से होकर गुजरेगा. मंदसौर के गांधी सागर सेंचुरी तक कॉरिडोर फैला होगा. चीतों के भविष्य का MoU ड्राफ्ट तैयार होगा. देश में 7 दशक बाद लौटे चीतों को बसाने की तैयारी हो रही है. राजस्थान के 10 जिले चीता कॉरिडोर में शामिल होंगे.