IPL 2024: चेन्नई ने किया धमाकेदार जीत से टूर्नामेंट का आगाज, आरसीबी को 6 विकेट से हराया

IPL 2024: चेन्नई ने किया धमाकेदार जीत से टूर्नामेंट का आगाज, आरसीबी को 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से मिले 174 रन के लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में हासिल कर लिया.

टीम की तरफ से रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक रन 37, शिवम दुबे ने 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. तो वहीं रविंद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

बता दें कि पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे. आरसीबी की तरफ से अनुज रावत ने 48 रन और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रन बनाए. गेंदबाजी में सीएसके की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने चार विकेट लिए. 

सीएसके इस जीत के साथ ही आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं आरसीबी सबसे निचले पायदान पर आ गई है.