छोटी काशी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां तेज, 16 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

छोटी काशी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां तेज, 16 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

जयपुर : छोटी काशी जयपुर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं. 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी. जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में मनमोहक सजावट की जा रही है. 

रंग-बिरंगी झालरों और ध्वज पताकाओं से आकर्षक सजावट की जा रही है. श्रीबृजनिधि जी, श्रीगोपीनाथ जी, आनंद कृष्ण मदन गोपाल जी, राधा दामोदरजी, इस्कॉन मंदिर समेत मंदिरों में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. 

बाजारों में भी जन्माष्टमी की खरीददारी की रौनक दिखने लगी है. चारदीवारी में  लड्डू गोपाल की पौषाकों व पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं. लड्डू गोपाल के लिए घर-घर में नई पोशाक आभूषण की खरीदारी की जा रही है.

इस बार श्रीगोविंददेवजी मंदिर में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनेगी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 6 शुभ योगों से विशेष संयोग बन रहा है. वृद्धि योग, ध्रुव योग, कृतिका नक्षत्र में श्रीकृष्ण का जन्म होगा. जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में  मनमोहक सजावट की गई है.

16 अगस्त को मंगला झांकी से जन्माभिषेक तक दर्शनों की विशेष व्यवस्था की गई है. रात 12 बजे ठाकुर श्रीजी का 425 किलो दूध, 365 किलो दही,11 किलो घी, 85 किलो बूरा,11 किलो शहद से होगा लड्डू गोपाल जी का पंचामृत महाभिषेक होगा. 21 तोपों की हवाई गर्जना के साथ जोरदार आतिशबाजी की जाएगी. गोविंददेवजी मंदिर में 17 अगस्त नंदोत्सव और शोभायात्रा का आयोजन होगा.