मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे कोरोना पॉजिटिव, दोनों ने ट्वीट कर दी जानकारी

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कोरोना की इस गंभीर दस्तक से अब हर कोई चिंतित नजर आ रहा है. क्या सचमुच कोरोना वापस लौट आया है ? जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव हो गए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं. 

मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा.  आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपील की है कि संपर्क में आने वाले लोग कोरोना की जांच करवाएं.

इससे पहले राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव की जानकारी दी. वसुंधरा राजे ने कहा कि कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं. जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें.