जयपुर: टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के दूसरे चरण की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरुआत की. मुख्यमंत्री गहलोत ने पोस्टर का विमोचन किया. टीबी जागरुकता पर एक फिल्म भी दिखाई गई. मुख्यमंत्री गहलोत ने 29 टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित किया. गहलोत ने मंच पर 7 सरपंचों का सम्मान किया.
मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने संबोधन में महा कि RTH के माध्यम से हमने चिकित्सा का अधिकार दिया. मेरे पास मेडिकल की कोई फाइल नहीं रुकती. केंद्र सरकार को राजस्थान में टीम भेजकर स्टडी करानी चाहिए. किस तरह से चिकित्सा क्षेत्र में राजस्थान ने काम किया है.
CM अशोक गहलोत ने कहा कि देश के टीबी रोगियों में से 6 फीसदी राजस्थान में है. हमे इन 6 फीसदी पर फोकस करना होगा. जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो टीबी को भी हरा सकते हैं. चिकित्सा क्षेत्र में राजस्थान नम्बर वन बने.
चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य है. अंगदान को शुरुआती कक्षाओं में पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की. पुरानी एम्बुलेंस को भी बदला जाएगा. चिकित्सकों की नियुक्ति सब जगह की जा रही है.