VIDEO: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले, आज देश में माहौल चिंताजनक है, संविधान और लोकतंत्र की उड़ रही हैं धज्जियां

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आज देश में माहौल चिंताजनक है. आज संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं. कानून का राज नहीं रहेगा तो घटना किसी के भी साथ हो सकती है. कानून का राज स्थापित होना चाहिए. 

राजस्थान में पुलिस का इकबाल बुलंद है. गैंगस्टर पैदा ही क्यों होने दिए जाएं. नवाचारों का असर है आज तुरंत तफ्तीश होती है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है. संजीवनी सोसायटी को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों के करोड़ों रुपए डूब गए. 

हमारी कार्रवाई स्टप बाई स्टप चलती है. ERCP को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया जा रहा है. इनका मकसद सिर्फ चुनाव जीतना है. हम हमारी योजनाओं और जनता की सेवा के दम पर चुनाव जीतेंगे. हम किसान और आमजन को फ्री बिजली दे रहे हैं. 76 हजार करोड़ रुपए मिलते तो यहां के विकास में लगते. चुनावों में हमें जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा.