जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आज देश में माहौल चिंताजनक है. आज संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं. कानून का राज नहीं रहेगा तो घटना किसी के भी साथ हो सकती है. कानून का राज स्थापित होना चाहिए.
राजस्थान में पुलिस का इकबाल बुलंद है. गैंगस्टर पैदा ही क्यों होने दिए जाएं. नवाचारों का असर है आज तुरंत तफ्तीश होती है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है. संजीवनी सोसायटी को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों के करोड़ों रुपए डूब गए.
मुख्यमंत्री मीडिया से हो रहे रूबरू
— First India News (@1stIndiaNews) April 16, 2023
'आज देश में माहौल चिंताजनक है, आज संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं, कानून का राज नहीं रहेगा तो घटना किसी के भी साथ...@ashokgehlot51 @PoliceRajasthan @RajGovOfficial pic.twitter.com/p5NQWiniOW
हमारी कार्रवाई स्टप बाई स्टप चलती है. ERCP को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया जा रहा है. इनका मकसद सिर्फ चुनाव जीतना है. हम हमारी योजनाओं और जनता की सेवा के दम पर चुनाव जीतेंगे. हम किसान और आमजन को फ्री बिजली दे रहे हैं. 76 हजार करोड़ रुपए मिलते तो यहां के विकास में लगते. चुनावों में हमें जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा.