जयपुर: आज देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे देश में राजस्थान को और मुझे टारगेट किया जा रहा है. सीएम गहलोत ने कहा कि पागलपन की हद तक आप काम करो. बजट की गरिमा होती है इसे क्यों पूछ रहे हो ? मैंने कई काम बिना मांगे किए. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की मैं इज्जत कर रहा हूं. धर्म के नाम पर बुलडोजर चलते तो चर्चा होती. हमारी स्कीम मॉडल के रूप में है. इस बार न तो जनता की नाराजगी है न ही मोदी लहर है. इसलिए अंतरात्मा की आवाज कह रही है कि हमारी सरकार आएगी. मैं सीएम बनूंगा. BBC की डॉक्यूमेंट्री पर सीएम गहलोत ने कहा कि गोदी मीडिया की तरह काम हो रहा स्थिति अच्छी नहीं यह ठीक नहीं.
#Jaipur: पत्रकारों से बातचीत में बोले सीएम गहलोत
— First India News (@1stIndiaNews) January 26, 2023
कहा-'पागलपन की हद तक आप काम करो, बजट की गरिमा होती है इसे क्यों पूछ रहे हो ?, मैंने कई काम बिना मांगे किए, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की मैं इज्जत कर रहा हूं... @ashokgehlot51 @INCRajasthan @INCIndia pic.twitter.com/p5mwTP8D1h
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अब नड्डा जी आ गए हैं मोहन भागवत आए रहे हैं. बीजेपी ने 4 साल हो गए कोई आंदोलन किया नहीं किया है, तो उन्हें ऊपर से कहा जाता है, वे लोग बेकार का विरोध करते हैं. इस बार 156 सीटों पर जीत का लक्ष्य है. एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस का पुराना ट्रेंड टूटेगा. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री को सब भला आदमी कहते हैं. राजनीति मुझे आती नहीं, मैं तो सेवा की राजनीति करता हूं. उसमें मैं कामयाब रहा हूं. न सरकार नाराज न कर्मचारी नाराज. मोदी की हवा भी नहीं, मेरी अंतरात्मा कहती है जनता उनको स्वीकार करने वाली नहीं. हमारी सरकार इसलिए भी रिपीट होगी. क्योंकि हमारे पुराने कामों को जनता याद करती है. गहलोत को मुख्यमंत्री बनाओ यह सोच रखती है , तभी 2018 में भी सरकार बनी.
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान को केंद्र ने टारगेट बनाया. उनकी हॉर्स ट्रेडिंग की मास्टरी है. यहां इनकी पोलपट्टी नहीं चली. उन विधायकों के कारण सरकार बची. उन विधायकों का एहसान मानना चाहिए. जिन्होंने सरकार बचाई इस बार मिशन 156 में कामयाब होंगे. सीएम गहलोत ने कहा कि इस बार मैं मिशन 156 लेकर चल रहा हूं.उस पर काम चल रहा है, हमारे 4 बजट शानदार आये ये भी शानदार होगा,मैं उम्मीद करता हूं. मैंने जान लगा दी कमी नहीं रखी, रात दिन एक किए.
मुझे 3 बार कोरोना हुआ इसके बाद भी जनता के लिए काम किए. मैंने 500 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. क्या नहीं किया मैंने, जान लगा रहा हूं ?मैं बिना सोचे बात नहीं करता मुझे गॉड गिफ्ट है. पहले कर्मचारियों ने हरा दिया. फिर मोदी की हवा चल गई, लेकिन मैंने काम की कमी नहीं रखी. पत्रकारों से बातचीत सीएम गहलोत ने कहा कि पूरे देश में राजस्थान को और मुझे टारगेट किया जा रहा. अब नड्डा जी आ गए हैं मोहन भागवत आए रहे हैं. बीजेपी ने 4 साल हो गए कोई आंदोलन किया नहीं किया. तो उन्हें ऊपर से कहा जाता है, वे लोग बेकार का विरोध करते हैं. इस बार 156 सीटों पर जीत का लक्ष्य है. एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस का पुराना ट्रेंड टूटेगा.