जोधपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर में मीडिया से मुखातिब हुए. सीएम गहलोत ने कहा कि जनता ने इस बार मन बन लिया है. कोरोना काल में सरकार में अच्छा काम हुआ. एक के बाद जो स्कीमें आई है वो लोगों के जेहन में बसी है. छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले छापे डाले जा रहे है. PCC चीफ के यहां छापे डाले.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से हुए मुखातिब
— First India News (@1stIndiaNews) November 6, 2023
कहा-'जनता से इस बार मन बन लिया है, कोरोना काल में सरकार में अच्छा काम हुआ, एक के बाद जो स्कीमें आई है वो लोगों के जेहन में बसी है...#AshokGehlot #RahulGandhi #SoniaGandhi @ashokgehlot51 @RahulGandhi @INCRajasthan @INCIndia pic.twitter.com/6goNYxkIjP
सीएम गहलोत ने कहा कि मेरे बेटे वैभव गहलोत को भी नोटिस देकर दिल्ली बुलाया. CBI,ED और IT दबाव में काम कर रही है. भारत से भागने वालों पर इन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया. सिर्फ नेता, पॉलिटिशयन ही इनके निशाने पर है. राजस्थान में कोई गुटबाजी नहीं है. सोनिया गांधी-राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं. बीजेपी के अंदर झगड़े ज्यादा हो रहे है.
इससे पहले नामांकन दाखिल के बाद सीएम गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं थासु दूर कोनी. देश में लोकतंत्र खतरे में है. आज ED, CBI और इनकम टैक्स का दुरुपयोग हो रहा है. हमारी सरकार तभी बनेगी जब आप विधायकों को जिताओगे. सीएम गहलोत ने जोधपुर जिले के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.
गहलोत ने अपना नामांकन परिवार की मौजूदगी में दाखिल किया. नामांकन से पहले सीएम अशोक गहलोत जोधपुर में अपनी बड़ी बहन विमला देवी से आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान प्तनी सुनीता गहलोत, पुत्र वैभव गहलोत, पुत्री सोनिया, पुत्रवधू हिमांशी गहलोत भी बहन विमला के आवास पर मौजूद रही. बहन विमला ने भाई गहलोत को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा. साथ ही मुंह मीठा करा कर जीत का आशीर्वाद दिया. विमला देवी से आशीर्वाद के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.
आपको बता दें कि सीएम गहलोत ने पिछले 5 विधानसभा चुनाव जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से ही लड़े हैं और लगातार जीतते आ रहे हैं. बीजेपी ने इस बार मुख्यमंत्री के सामने जेडीए के पूर्व चैयरमेन प्रोफेसर महेंद्र सिंह राठौड़ को अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने इस बार भी सरदारपुर से एक राजपूत चेहरे पर दांव लगाया है. इससे पहले बीजेपी ने शंभू सिंह खेतासर को टिकट दिया था, लेकिन वो दो चुनाव हार गए थे.