मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, सनातन संस्कृति सभी को जोड़ने का करती है काम, बड़ों को सम्मान,छोटों को आशीर्वाद देने का भाव सनातन संस्कृति में है

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, सनातन संस्कृति सभी को जोड़ने का करती है काम, बड़ों को सम्मान,छोटों को आशीर्वाद देने का भाव सनातन संस्कृति में है

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर राजस्थान वरिष्ठजन तीर्थयात्रा के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 के तहत पहली बार वातानुकूलित ट्रेन है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में तीर्थयात्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति सभी को जोड़ने का काम करती है. 

बड़ों को सम्मान,छोटों को आशीर्वाद देने का भाव सनातन संस्कृति में है. कुछ ऐसे बुजुर्ग होते जिनकी इच्छा होती है,लेकिन तीर्थयात्रा नहीं कर पाते. हमारी सरकार उनका ध्यान रखेगी. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार उनके मन के भावों का सम्मान करेगी. बुजुर्गों के मन में ऐसी बात न आए कि हम तीर्थयात्रा पर नहीं जा पाए.

हमने यात्रियों की संख्या बढ़ाई और ट्रेन को AC करने का काम किया. तीर्थयात्रा पर सरकार के नुमाइंदे बेटे-बेटी बनकर जाएंगे. क्वालिटी का भोजन होगा और चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी. बुजुर्ग तो हमारे हैं, ऐसा हमारी सरकार का भाव है. हमारी सरकार ने पूरी व्यवस्था और इंतजाम किए. पशुपतिनाथ की यात्रा का भी प्रावधान हमारी सरकार ने रखा. तीर्थयात्रियों को ट्रेन में भजन सुनने की भी व्यवस्था हो.