मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पर्यटन विकास को बताया प्रदेश की प्राथमिकता, कहा-'बढ़ते स्थानीय व विदेशी पर्यटक बना रहे राजस्थान को अग्रणी राज्य'

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पर्यटन विकास को बताया प्रदेश की प्राथमिकता, कहा-'बढ़ते स्थानीय व विदेशी पर्यटक बना रहे राजस्थान को अग्रणी राज्य'

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पर्यटन विकास को प्रदेश की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि बढ़ते स्थानीय और विदेशी पर्यटक राजस्थान को अग्रणी राज्य बना रहे है. अधिकारियों को ऐतिहासिक,धार्मिक व प्राकृतिक स्थलों के विकास की हिदायत दी. पर्यटन कार्यों की समयबद्ध पूर्ति के लिए निरंतर समीक्षा के निर्देश दिए. जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के सुझाव भी विकास में शामिल होंगे. पर्यटन स्थलों की DPR में सभी पहलुओं को शामिल करने पर जोर दिया. हर तीन माह पर विकास कार्यों की प्रगति की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. संग्रहालय उन्नयन,बावड़ी जीर्णोद्धार व पैनोरमा निर्माण को प्राथमिकता मिली.

पुष्कर ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर और घाटों का होगा विकास कार्य:
सीएम ने धार्मिक स्थलों पर आधारभूत ढांचे के विकास पर जोर देते हुए कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. पुष्कर ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर व घाटों का विकास कार्य होगा. ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चिन्हित स्थानों पर DPR बनेगी. बजट 2025-26 में प्रमुख हेरिटेज स्थलों के विकास पर विशेष फोकस है. वॉटर व डेजर्ट एडवेंचर एक्टिविटीज को प्रोत्साहित करने की घोषणा की. अधिकारियों को जल्द गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश दिए गए. राजस्थान को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में नई पहचान देने की तैयारी है.

प्रदेश के समृद्ध स्थलों को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ाएं:
राजस्थान में एडवेंचर टूरिज्म को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा. मुख्यमंत्री ने जल और रेगिस्तानी गतिविधियों की गाइडलाइन मांगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के समृद्ध स्थलों को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ाएं. प्रमुख हेरिटेज स्थलों पर बजट घोषणा अनुसार विकास कार्य होंगे. धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों पर नए आकर्षण जोड़े जाएंगे. पर्यटन विकास से रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था सीधे जुड़ेगा. संग्रहालय संरक्षण व पैनोरमा निर्माण को भी प्राथमिकता मिली. पर्यटन विभाग की वीडियो डॉक्यूमेंट्री में डेढ़ साल की उपलब्धियां पेश की.

बेणेश्वर धाम,रामेश्वर घाट और बीगोद संगम होंगे विकसित:
मुख्यमंत्री ने उदयपुर और जोधपुर में ट्रेवल मार्ट आयोजन पर जोर दिया. राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को नया मंच मिलेगा. बेणेश्वर धाम,रामेश्वर घाट और बीगोद संगम विकसित होंगे. त्रिवेणी संगम के रूप में नए सर्किट का निर्माण होगा. ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने के निर्देश जारी किए गए. जनजातीय क्षेत्रों को पर्यटन मानचित्र पर लाने की बड़ी पहल की. पर्यटन व संस्कृति विभाग की बैठक में अहम घोषणाएं हुई. सीएम ने कहा कि पर्यटन विकास से राज्य की पहचान और मजबूत होगी.

ग्रामीण व ट्राइबल क्षेत्रों को भी पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगा:
आपको बता दें कि जयपुर में सीएम ने पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. अधिकारियों को समयबद्ध विकास कार्य पूरे करने के निर्देश दिए.
बजट घोषणाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई. बेहतरीन पर्यटन अवसंरचना से पर्यटकों के आगमन के अवसर बढ़ेंगे. जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के सुझावों को महत्व मिलेगा. राज्य के संग्रहालय,घाट,बावड़ी और मंदिर संवारे जाएंगे. ग्रामीण व ट्राइबल क्षेत्रों को भी पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगा. बैठक में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी,ओंकार सिंह लखावत मौजूद रहे.