चूरूः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चूरू दौरे पर है. जहां ग्राम पंचायत जोड़ी में मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि चूरू का तालछापर अभयारण्य अपनी अलग पहचान रखता है. चूरू की धरा पुण्य की धरा है, यहां विकास की जरूरत है. चूरू अपनी कला, संस्कृति के लिए विख्यात है.
चूरू में विकास की रफ्तार निरंतर जारी रहेगी. संबल पखवाड़ा शिविरों से आमजन के कार्य सुगमता से हो रहे है. चूरू में विकास का सपना साकार हो रहा है. अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी राजकीय योजना का लाभ मिले.
पशुओं का टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है. पशु किसान की महत्वपूर्ण जरूरत है. किसान को समृद्ध बनाने के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे है. खेतों की मिट्टी की जांच, मर्दा कार्ड बनाए जा रहे है. खाद्य सुरक्षा में 50 लाख नाम जोड़ने का काम किया है. बीज वितरण का काम किया है.