मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दूदू दौरा, विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण, कहा-संकल्प पत्र के एक-एक वादे को करेंगे पूरा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दूदू दौरा, विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण, कहा-संकल्प पत्र के एक-एक वादे को करेंगे पूरा

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दूदू दौरे पर हैं. दूदू विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं कहता हूं डेढ़ साल बनाम 5 साल तो कांग्रेस के लोग जवाब नहीं देते. जो कांग्रेस ने 5 साल में किया वो हमने डेढ़ साल में किया. हम एक-एक वादे को पूरा करेंगे और आपके विश्वास पर हमेशा खड़े रहेंगे. हरियाला राजस्थान हमेशा ऐसे ही रहेगा. केंद्र व राज्य सरकार को आगे बढ़ाने का काम हमें करना. आपके जानकारी में कोई भी ऐसा व्यक्ति हैं जिसे योजना का लाभ मिल सकता हैं तो उन्हें लाभ दिलवाना.हमें देश और प्रदेश का एक सच्चा नागरिक होने के नाते ये काम करना हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम किसानों को दिन में बिजली देंगे. हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया. पर्यावरण को सुधारने का भी काम कर रहे. एक पेड़ मां के नाम और हरियालो राजस्थान अभियान के जरिए काम कर रहे. 5 साल में करीब 50 करोड़ पेड़ लगाने का काम करेंगे. एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए. पीएम मोदी खुद एक गरीब परिवार से निकल कर पीएम बने. ये कुछ लोगों को पच नहीं रहा. कांग्रेस की परंपरा गाली देने की रही, ये उनके DNA में. कांग्रेस के लोग झूठ और लूट की राजनीति करते. इन लोगों ने पीएम की स्व.माता जी को गाली देने का काम किया. कांग्रेस के लोग चुनाव आने पर लोगों को झूठे वादे करते. चुनाव के आने पर लोगों को जातियों में बांटने का काम करते.
'हमारी सरकार ने 20 महीने में कई काम किए.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में त्यौहार आ रहे है. हम भारत में निर्मित सभी आइटम का उपयोग करें. इससे भारत की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी. लगातार हम काम कर रहे है. हमारी सरकार आई थीं तब हमारे किए हुए वादों को पूरा किया था. संकल्प पत्र के एक-एक वादे को पूरा करेंगे. राजस्थान में सबसे ज्यादा आवश्यकता पानी की है. हमने सबसे पहले पानी के लिए काम किया. हम इस संकल्प के साथ काम कर रहे. तो बंसी वाला भी हमारा साथ दे रहा है. इस साल भी पिछले साल के तरह ही सारे बांध भर गए.