जयपुरः चुनावी प्रचार के दौर के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को कोटा दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह 11:30 बजे कोटा पहुंचेंगे. जहां वो लोकसभा भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में सभा करेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. चप्पे चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10:45 बजे जयपुर से कोटा रवाना होंगे. सीएम सुबह 11:30 बजे कोटा पहुंचेंगे. सुबह 11:45 से 1:15 बजे तक महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में सभा आयोजित होगी. लोकसभा भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में सभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:25 बजे कोटा से जालोर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:15 बजे जालोर पहुंचेंगे.
जहां दोपहर 2:45 से 3:45 बजे तक खेल स्टेडियम जनसभा होगी. जालोर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा होगी. शाम 4:15 से 4:45 बजे आसोतरा पहुंचकर मंदिर में दर्शन करेंगे. शाम 5 बजे आसोतरा से आबूरोड रवाना होंगे. शाम 6 बजे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम पहुंचेंगे.