जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज प्रदेश को कई सौगातें देंगे. राजस्थान रोडवेज को आज 160 नई बसों की सौगात मिलेगी. सुबह 11 बजे अमर जवान ज्योति पर सीएम भजनलाल शर्मा हरी झंडी दिखाएंगे.
राजस्थान रोडवेज ने 288 बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू की थी. इन में से 160 नई बसें राजस्थान रोडवेज को मिल चुकी है. इनमें 50 एक्सप्रेस, 2 सुपर लग्जरी बसें शामिल है. वैशाली नगर आगार को 40,शाहपुरा-विद्याधर नगर डिपो 22-22 बसें मिलेगी.
जयपुर-दौसा को 20-20, अजमेर और अजयमेरू डिपो 7-7 बसें मिलेगी. कोतपूतली, हिंडौन, सवाईमाधोपुर डिपो को 5-5 बसें आवंटित की गई. राजस्थान रोडवेज अब इन बसों को निर्धारित रूट्स पर संचालित करेगा.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज प्रदेश को देंगे कई सौगातें:
-राजस्थान रोडवेज को आज मिलेगी 160 नई बसों की सौगात
-सुबह 11 बजे अमर जवान ज्योति पर सीएम भजनलाल शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी
-राजस्थान रोडवेज ने 288 बसों की खरीद प्रक्रिया की थी शुरू
-इन में से 160 नई बसें मिल चुकी राजस्थान रोडवेज को
-इनमें 50 एक्सप्रेस, 2 सुपर लग्जरी बसें शामिल
-वैशाली नगर आगार को 40,शाहपुरा-विद्याधर नगर डिपो 22-22 बसें
-जयपुर-दौसा को 20-20, अजमेर और अजयमेरू डिपो 7-7 बसें
-कोतपूतली, हिंडौन, सवाईमाधोपुर डिपो को 5-5 बसें की गई आवंटित
-राजस्थान रोडवेज अब इन बसों को निर्धारित रूट्स पर करेगा संचालित