फतेहपुरः फतेहपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का होने वाला रोड़ शो रद्द हो गया है. प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के समर्थन में सीएम आज फतेहपुर में रोड़ शो करने वाले थे. लेकिन अब उसे रद्द कर दिया गया है.
शाम 5 बजे सीएम भजनलाल शर्मा रोड शो करने वाले थे. क्ष्मीनाथ मंदिर से बावड़ी गेट तक आयोजन किया जाना था. लेकिन रोड़ शो को रद्द किया गया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच सीएम के एक के बाद एक मैराथन दौरे लगातार जारी है. पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं और रैलियों के जरिए सीएम मिशन 25 पर काम कर रहे है.
प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में 25 सीटों पर चुनावी मुकाबला होगा. राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को होगी. राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.