सिरोही: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सिरोही दौरे पर है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज बड़ा खुशी का दिन है. किसानों, महिलाओं और श्रमिकों को 1590 करोड़ रुपए का हस्तांतरण किया गया. सीएम भजनलाल ने कहा कि किसान आगे बढ़ेगा तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा. बसंत पंचमी के दिन से गिरदावर सर्कल पर ग्राम उत्थान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन किया जाएगा. पशुओं के टीकाकरण, डेयरी के लिए पंजीकरण सहित कई कार्य ग्राम उत्थान शिविर में किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान की पीड़ा को में अच्छी तरह से जानता हूं. किसान की परेशानी को मैं भली भांति जानता हूं और किसानों के लिए यह सरकार बेहतर कार्य कर रही है. हमने किसानों को दिन में बिजली देने का काम किया, वर्तमान में 22 जिलों में यह कार्य किया जा रहा है. गौशाला में गो अनुदान बढ़ाने का कार्य हमारी सरकार ने किया. हमारी सरकार ने केबिनेट बैठक में प्रस्ताव लिया है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने रक्षा बिल लाने का कार्य किया है जो जनता की रक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठ बोलने का कार्य करती है. हमारी सरकार में इतने पेपर हुए मगर एक भी लीक नहीं हुआ. हमने एक लाख किसानों को नियुक्ति पत्र देने का काम किया. कांग्रेस एसआईआर के नाम पर राजनीति कर रही है. सीएम शर्मा ने कहा कि यह प्रदेश अब कानून व्यवस्था के साथ चलेगा. कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण का कार्य करती है. प्रदेश सरकार ने राइजिंग राजस्थान के तहत हुए MoU के तहत जमीनी स्तर पर कार्य हो रहे है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पांडाल में मौजूद अपार जनसमूह का अभिवादन करता हूं. दो साल पूर्व 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का आज अहम दिन है. 2015 में हरियाणा के पानीपत से आज ही के दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का प्रधानमंत्री ने महिला उत्थान का शुभारंभ किया था. आज सिरोही की जनता को प्रणाम करता हूं. सीएम ने वीसी के माध्यम से जुड़े सभी जनप्रतिनिधियो किसानों व लोगों का भी आभार जताते हुए कहा कि मैं आज यहां आपके बीच आकर बहुत खुश हो रहा हूं. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री राज के. पुरोहित को श्रद्धांजलि अर्पित की.