जयपुर: नवीकरणीय ऊर्जा पर क्षेत्रीय समीक्षा बैठक हो रही है. होटल ITC राजपूताना में हाईलेवल बैठक चल रही है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान को लेकर कहा कि हमारा प्रदेश न सिर्फ खुद की बिजली बना रहा है, बल्कि पूरे देश को बिजली देने की दिशा में काम कर रहा है. PM मोदी के नेतृत्व में "ऊर्जा सबके लिए" की मंशा साकार हो रही है.
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का संबोधन:
बैठक में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि हम डी-सेंट्रलाइज्ड पावर सिस्टम पर फोकस कर रहे हैं. कुसुम योजना में जगह-जगह प्लांट लगाए जा रहे हैं. जो एक बड़ी प्लानिंग का हिस्सा है. इससे पावर सिस्टम डी-सेंट्रलाइज्ड होगा. प्रहलाद जोशी ने कहा कि हम पांचवीं बड़ी इकोनॉमी में है. जल्दी ही हम थर्ड बड़ी इकोनॉमी की तरफ बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए कई चीजें जरूरी है. हमारा रेल, रोड, ब्रिज, पोर्ट आदि इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाना होगा. जिसके लिए सरकार काम कर रही है.
हरियाणा के मंत्री अनिल विज का संबोधन:
बैठक में हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के हर गांव में सोलर पावर हाउस बनाने का सुझाव दिया. मैंने सरकार और अपने विभाग को यह सुझाव दिया है. हर गांव में सोलर पावर हाउस बनाने का पायलट प्रोजेक्ट बनाने को कहा है. उससे दिन में किसानों को उनके ट्यूबवैल के लिए बिजली देंगे. यह दिन की बिजली होगी, जो सस्ती भी होगी.